*नहीं रुके जीएम, व्यापारी करते रहे इंतजार*
इंडियन टीवी न्यूज़ से ब्यूरो चीफ हमीरपुर कैलाश चंद्र सोनी
मौदहा हमीरपुर।रेलवे मण्डल झांसी से स्पेशल ट्रेन से आए जीएम को अपनी समस्याओं को बताने के लिए इकट्ठा व्यापारियों की भीड़ देखकर जीएम नहीं रुके जिससे व्यापारियों में खासी नाराजगी है।
उत्तर मध्य रेलवे झांसी के जीएम रवींद्र गोयल गुरुवार दोपहर स्पेशल ट्रेन से भारी लावलश्कर के साथ बांदा के रास्ते आए।लेकिन उनके आगमन की खबर मिलते ही कस्बे के व्यापारियों द्वारा उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराने के उद्देश्य से स्टेशन पर इकट्ठा हो गए।लगभग साढे बारह बजे जब जीएम रवीन्द्र गोयल की स्पेशल ट्रेन रागौल स्टेशन पर पहुंची तो व्यापारियों की भीड़ देखकर जीएम की स्पेशल ट्रेन की अचानक से रफ्तार बढ़ गई और व्यापारी ठगे से रह गए।जिससे व्यापारियों में खासा आक्रोश फैल गया है।व्यापारियों की प्रमुख मांग में रीवांचल एक्सप्रेस को वाया बांदा कानपुर चलाने और मेमो ट्रेन में डिब्बे बढाने की मांग प्रमुख थी।इस दौरान जेके गुप्ता, अभिषेक, मयंक,ऐश्वर्य अग्रवाल,शुभम ओमर,दीपू गुप्ता, मोहम्मद यूसुफ उर्फ मुन्ना वार्डर सहित लगभग आधा सैकड़ा से अधिक व्यापारी मौजूद रहे।
फोटो-जीएम को समस्या बताने के लिए एकत्रित हुए व्यापार मण्डल के नेता