⚫ बड़ी ख़बर
⚫ कैम्प कार्यालय से दिए सख्त आदेश.
⚫ लॉकडाउन को लेकर जिलाधिकारी ने दिया सख्त आदेश.
⚫जो लोग लॉकडाउन का अनुपालन ना करें उन पर करें कड़ाई से कार्यवाही.
⚫ जिलाधिकारी ने कैम्प कार्यालय में बैठकर कई लोगो की लगाई क्लास.
⚫लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी कोरोना मरीजो को लेकर रहे सजक जिलाधिकारी.
⚫ शादी विवाह कार्यक्रम में गेस्ट हाउस मालिक येह सुनिश्चित करें जिस गेस्ट हाउस में जो भी कार्यक्रम हो उन कार्यक्रमों में कोरोना की गाइड लाइन का पालन हो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें लोग.
⚫मास्क सैनीटाइजर का प्रयोग करें लोग .
⚫हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपनी सुरक्षा करें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे जिलाधिकारी.
⚫जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन ने लॉकडाउन को लेकर जनपद वासियों से आग्रह किया है
कि लोग अपने घरों में रहे .
सकारात्मक भावना और सकारात्मक भाव रखे लोग.
⚫ मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें जो करोना से संबंधित गाइडलाइन बताई जा रही है उनको कड़ाई से अनुपालन करें.
⚫ पंचायत चुनाव को लेकर भी उप जिलाधिकारियों से की बात सख्ती से पेश आयी जिलाधिकारी कई अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से की बात.
रोहितसोनी जिला ब्यूरो चीफ जालौन
