
थाना रामपुर मनिहारान,थाना नानौता,थाना चिलकाना,थाना गंगौह एवम थाना कुतुबशेर से बड़ी खबर*
*थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम की वाहन चोर पर बड़ी कार्रवाई,दो चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाईकों के साथ वाहन चोर गिरफ्तार,,एक वारंटी जेल भेजा*
*थाना नानौता प्रभारी अमित नागर की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,जान से मार डालने की नियत से गोली मारने वाले,दो अभियुक्त गिरफतार,,घटना में प्रयुक्त देशी तमंचा व कारतूस बरामद*
*थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव लगातार कामयाबी की और,,बाईकों से स्मेक की तस्करी करने वाले 4 स्मेक कारोबारी 60 ग्राम अवैध स्मेक एवम 2 बाईकों के साथ गिरफ्तार*
*थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीम ने पकड़ा लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद उसके साथ रेप करने वाला*
*थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम ने पकड़ा शातिर वाहन चोर,चोरी की बाईक बरामद*
*एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
अपराध करने वालों को पकड़ पकड़कर जेल की सलाखें दिखाने वाले एवम जघन्य अपराधिक मामलों के धड़ाधड़ खुलासे करने वाले *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक अरविंद कुमार ने अपनी सहयोगी टीम के साथ गांव मुंडीखेडी छतरी चौराहे से चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल चोर आर्यन पंवार पुत्र रविन्द्र पंवार निवासी उमरीखुर्द को एक चोरी की बाईक फर्जी नम्बर प्लेट के साथ किया गिरफतार, जबकि इसकी निशानदेही पर एक अन्य और चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाईक भी बरामद कर ली गई है।इसके अलावा *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक अरविंद कुमार ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी अरविंद कुमार पुत्र दरियाब सिंह निवासी कस्बा रामपुर मनिहारान को किया गिरफतार।जबकि *थाना नानौता प्रभारी अमित नागर* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर नीरज सिंह एवम लोकेश कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक बडी कामयाबी हासिल करते हुए चैकिंग के दौरान गांव टिकरोल के पास से दो बदमाशों संजीव उर्फ सोनू पुत्र इलमचंद व गौरव पुत्र प्रवीण दोनों ही निवासी ग्राम टिकरोल को गांव टिकरोल ही निवासी विकास को जान से मार डालने की नियत से गोली मारकर घायल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।आपको बता दें,कि अभी हाल ही में संजीव एवम गौरव ने अपने कुछ साथियों की मदद से विकास के साथ मारपीट करते हुए जान से मार डालने की नियत से फायर किया था,गोली विकास को जा लगी थी। थानाध्यक्ष अमित नागर की पुलिस टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफतार कर लिया।जिनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा तथा खोखा कारतूस भी बरामद कर लिया है।यह दोनो अभियुक्त पहले भी कई जघन्य मामलों में जेल जा चुके हैं।इसके अलावा *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर करन नागर तथा आकाश कुमार ने मय हमराही पुलिस टीम हेड कांस्टेबल कुलदीप कुमार,कांस्टेबल अनुज राणा एवम कर्मवीर के सहयोग से चेकिंग के दौरान पठैड रोड तिराहे के पास से एक ऐसे नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है,जो बाईकों के माध्यम से हरियाणा से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर लाते हैं थे,और उन्हें सहारनपुर में अच्छे दामों में बेच दिया करते थे।पकड़े गए चारों नशा तस्करो नौशाद पुत्र इरशाद,वासिद पुत्र लियाकत दोनों ही निवासी ग्राम घाटमपुर थाना नकुड एवम मेहताब पुत्र रियासत,मुजक्किर पुत्र मारूफ दोनों ही निवासी ग्राम घागरौली थाना बेहट को 60 ग्राम अवैध स्मैक तथा दो बाईकों साथ पकडा गया।और यही नहीं *थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह* की पुलिस टीम प्रभारी उपनिरीक्षक सुखबीर सिंह एवम सब इंस्पेक्टर जीतेन्द्र सिंह ने एक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद उसके साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले आदेश सैनी पुत्र नरेश सैनी निवासी कस्बा गंगौह को विधार्थी तिराहा से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।इसके अतिरिक्त *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामबाबू सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान रांघडो के पुल वाली रोड स्थित गंदे नाले के पास से एक मोटर साइकिल चोर इमरान पुत्र नानू निवासी कस्बा गंगौह को एक चोरी की बाईक हिरो एच एफ डीलक्स जिसका नम्बर यूपी-11 सीएम 8982 के साथ किया गिरफतार।
* रिपोर्ट -रमेश सैनी सहारनपुर।