
करौली जिले के सपोटरा ग्राम पंचायत में कैलादेवी और खोहरी लिए विधायक हंसराज मीणा ने कॉरिडोर बनवाने के लिए विधानसभा में मांग रखी जिसमें उन्होंने बताया की कैलामाता व खोहरी के दर्शनों को mp. Up राजस्थान महाराष्ट्र एवं दुर दराज से आने वाले दर्शनार्थियों को होटल, धर्मशाला, भोजनालय, वाहन पार्किंग, सुलभ शौचालयो की भारी कमी होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है और हर वर्ष नवरात्रा चैत्र माह मे लक्की मेला भरता है जिसमें यात्री पैदल और बहनों से कैलादेवी पहुंचते है। व काफी भीड़ भाड होती है। इसके लिए राज सरकार को टाउन प्लान लागू करवा कर क्षेत्र को साफ सुथरा व स्वच्छ किया जाना चाहिए इससे हमारे क्षेत्र व राज सरकार एवं जिला प्रशासन की छवि खराब होती है ।
*जिला रिपोर्टर नरेश जाटव कैलादेवी करौली, राजस्थान*