शिक्षा के माध्यम से समाज का होगा सर्वोत्तम विकास – पंकज सिंह चेरो
सोनभद्र समाचार ब्युरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र । चेरो आदिवासी राजवंश के तत्वाधान में महाराजा मेदिनी राय चेरो शिक्षण संस्थान,उद्घाटन समारोह -रविवार स्थान-ग्राम धवराबाथान,निगाई-कोन में सदानंद सिंह चेरो के सानिध्य में आहुति की गई है।वरिष्ठ समाजसेविका कबूतरी देवी चेरो,गढ़वा झारखंड ने शिक्षण संस्थान की उद्घाटन महाराजा मेदिनी राय चेरो के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर बच्चों में कापी और कलम वितरित करके की।जिसमें राबर्ट्सगंज से एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद मौर्य, रविन्द्र कुमार मौर्य,ग्राम प्रधान निगाई प्रतिनिधि विनोद कुमार गुप्ता राकेश सिंह चेरो,विनोद सिंह चेरो,भगवान सिंह,अमर सिंह,राजेंद्र सिंह,बुद्धिनारायण आदि लोग मौजूद थे।