
जिला ब्यूरो चीफ सुहैल अहमद अंसारी बाराबंकी
थाना जहांगीराबाद अंतर्गत ग्राम दरहरा में हजरत उस्मान शहीद बाबा रहमतुल्ला अल्हे का तीन दिवसीय सालाना उर्स मुबारक मौके पर आल इंडिया नतिया मुशायरे का आयोजन किया गया छोटे छोटे बच्चों ने नात ए पाक पढ़के हजारों लोगों के दिलों को पुर नूर कर दिया इस प्रोग्राम के मौके पर दरगाह सचिव हकीम सफीक अंसारी जिला मीडिया प्रभारी सुहैल अहमद अंसारी मोहम्मद अकील मोहम्मद इरफान मोहम्मद सलीम मुजीब ग्राम प्रधान शेर बहादुर मो रफी बीडीसी गुलाम मोहम्मद सेठ फुरकान निजामी सरफुद्दीन नूर अहमद नूरवाहिद अंसारी हिलाल नंदवी हसान रजा मुअज्जम हुसैन खदीजा अंसारी नतखवा सहित पुलिस बल के साथ मेला कमेटी की सभी सदस्य गढ़ उपस्थित रहे