नवागत एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने संभाला चार्ज- शाम के समय एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने पुलिस लाईन कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया-इससे पहले रोहित सिंह सजवान मेरठ एसएसपी पद पर थे तैनात…
✔️सहारनपुर : शासन ने सहारनपुर एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा का मंगलवार को तबादला कर दिया था – उनके स्थान पर भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक रहे चुके रोहित सिंह सजवाण सहारनपुर के नए पुलिस कप्तान होंगे -एसएसपी रोहित सिंह सजवाण मूलरूप से उत्तराखंड के नई टिहरी जिले के चाका किराड़ा के रहने वाले हैं- एसएसपी के तौर पर सहारनपुर उनका चौथा जिला है…!!
👉🏼👉🏼सहारनपुर के नवनियुक्त एसएसपी रोहित सिंह सजवाण 2013 बैच के आइपीएस हैं-यहां से पूर्व उनकी तैनाती मेरठ में थी- उनकी स्कूली शिक्षा नैनीताल के सरस्वती विहार स्कूल में हुई-वर्ष 2009 में उन्होंने इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन से बीटेक किया-इसके बाद उनका चयन भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर में हुआ था-वहां वह ग्रुप ए विज्ञानी रहे- बाद में पुलिस सेवा में आ गए…!!
👉🏼बतौर कप्तान उनकी पहली तैनाती महाराजगंज में हुई थी- वहां से वे बरेली गए और फिर उनकी पोस्टिंग मेरठ मे हुई – बतौर एसएसपी सहारनपुर उनकी चौथा जिला है- रोहित सिंह सजवाण गोरखपुर – लखनऊ और मुरादाबाद में एसपी रह चुके हैं!!ll
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर