वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के निर्देशानुसार
*🔷थाना बड़गांव में तेनाती के चलते हिस्ट्रीशीटरो की क्लाश लगाने वाले तथा नशा तस्करी चोरी,लूट व हत्या जैसी जघन्य घटनाओं के धड़ाधड़ खुलासे करने वाले थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान*
*🔷थाना तीतरों क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों मे एक बार फिर मचा हड़कंप*
*🔷थाना तीतरो प्रभारी संजीव शर्मा के कुशल निर्देशन में तीतरों पुलिस ने 11 संदिग्ध वाहनों के चालान कर वसूला 24,500 रूपए सम्मन शुल्क*
*🔷बिना हेलमेट एवम तीन या फिर चार सवारी सहित वाहन चलाने वालों को जमकर लगाई फटकार*
*सहारनपुर*/
थाना बड़गांव में अपनी तैनाती के दौरान क्षेत्र के तमाम दुराचारी(हिस्ट्रीशीटरो)की थाने बुलाकर जमकर क्लाश लगाने वाले तथा नशा तस्करी,चोरी,लूट एवम हत्या की घटनाओं के धड़ाधड़ खुलासे कर अपराध करने वालों में खलबली मचाने वाले इंस्पेक्टर संजीव शर्मा ने थाना तीतरों की कमान सम्हालते ही एक बार फिर अपनी जोरदार कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा दिया।कल शाम से रात तक उन्होंने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर अनगिनत संदिग्ध वाहनों के काटे चालान।उनके कुशल निर्देशन में विभिन्न स्थानों पर पुलिस टीमो ने घंटों वाहन चेकिंग अभियान छेड़कर 11 संदिग्ध वाहनों के चालान काटकर वसूला 24,500 रूपए का सम्मन शुल्क।आपको बता दें,कि थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा ने पहले तो शाम ढलते ही भारी पुलिस बल के साथ पेदल गस्त की तथा क्षेत्र के लोगों को दिया सुरक्षा का पुरा भरोसा इसके बाद उनके कुशल निर्देशन में संदिग्ध पुलिस टीमों ने दुपहिया एवम चारपहिया वाहनों की चेकिंग की,जो भी दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट तथा दो से अधिक सवारी बेठाकर वाहन चलाते नजर आया,तो उसे कहीं से कहीं तक भी बख्शा नहीं गया,पहले तो इंस्पेक्टर संजीव शर्मा ने उन्हें जमकर फटकार लगाई उसके बाद उनके काटे चालान।इधर इंस्पेक्टर संजीव शर्मा ने बताया,कि आज कल दुपहिया वाहन चलाने वाले ही राहजनी की घटना अंजाम दे लोगों में दहशत फेला देते हैं,इसलिए वाहन चेकिंग अभियान भी बेहद जरूरी है।इंस्पेक्टर संजीव शर्मा का यह कहना है,कि वाहन चेकिंग अभियान का मतलब किसी को परेशान करना नहीं,बल्कि उन्हें भविष्य मे होने वाली सड़क दुघर्टनाओ से भी बचाना है।हम आपको यह भी बता दें,कि जब तक इंस्पेक्टर संजीव शर्मा थाना बड़गांव में तैनात रहे,अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से अपराधो को पुरी तरह जमींदोज कर डाला।और आज थाना तीतरों की कमान सम्हालते ही उन्होंने इस सघन वाहन चेकिंग अभियान छेड़कर 11 संदिग्ध वाहनों के चालान कर बिना हेलमेट एवम दो से अधिक सवारी बेठाकर वाहन चलाने वालों मे भारी हड़कंप मचा दिया।
*✍️ रिपोर्ट -रमेश सैनी सहारनपुर