
आर्य समाज गंज बासौदा का निर्वाचन संपन्न. आज आर्य प्रतिनिधि सभा मध्य भारत के प्रांतीय महामंत्री श्री अतुल वर्मा जी के द्वारा गंजबासौदा आर्य समाज का चुनाव संपन्न किया गया, इसमें सर्वसम्मति से अखिलेश माथुर, अध्यक्ष मनोनीत किए गए मंत्री के पद पर डॉक्टर श्री भगवत दत्त जिज्ञासु, कोशाअध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत,उप मंत्री विनोद जाट, उपाध्यक्ष श्री संतोष कुशवाहा, पुस्तकाअध्यक्ष संजीव साध्य, एवं प्रांतीय प्रतिनिधि के रूप में डॉक्टर श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव, मनोनीत हुए अंतरंग सदस्य के रूप में सुनील श्रीवास्तव, नियुक्त किए गए भोपाल मध्य भारतीय आर्य प्रतिनिधि सभा से पधारे हुए अधिकारियों ने इन सभी मनोनीत अधिकारियों को शपथ दिलाई कि हम तन मन धन से समर्पित होकर सत्य सनातन धर्म, वैदिक संस्कृति, को प्रचार प्रसारित करेंगे और समाज में फैली हुई कुरीतियां, अंधविश्वास, और पाखंडों को दूर करेंगे, और ऋषि महर्षियों की संस्कृति को एवं वैदिक मान्यताओं को संपूर्ण देश में प्रसारित करेंगे। समाज में फैले हुए विभिन्न प्रकार के अवैधिक मत मताअंतर जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम एवं योगेश्वर श्री कृष्णा की संस्कृति को धूमिल कर रहे हैं उसके स्थान पर हम उनके आदर्शों पर चलते हुए आर्वैदिक मतों का खंडन करके वैदिक सिद्धांतों को स्थापित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर नगर के ब समाज के प्रबुद्ध जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। श्रीमती अर्चना सक्सेना, श्रीमती रचना श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, डॉक्टर सरदार सिंह , रमाकांत उपाध्याय, सत्यपाल श्रीवास्तव, अश्विन श्रीवास्तव, वरुण आर्य, आदि आदि उपस्थित रहे।