राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ेर में विद्यार्थियों को पानी की समस्या स्कूल प्रधानाचार्य की नाकामी

रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ेर में विद्यार्थियों को पानी की समस्या स्कूल प्रधानाचार्य की नाकामी

अलवर । मालाखेड़ा ग्राम बड़ेर में कई वर्षों से विद्यार्थियों के लिए पानी की बहुत बड़ी समस्या है बच्चे पूरे दिन हेडपंप पर पानी पीने की कतार लगाये रखते हैं
प्रधानाचार्य पानी की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, बड़ेर की सरकारी स्कूल में बहुत सारी समस्या है लेकिन प्रधानाचार्य सिर्फ अपनी नौकरी पकाने के अलावा कुछ भी स्कूल में नहीं करते हैं। स्कूल की कमेटी में भी अच्छे लोगों का गठन नहीं किया है, पोषाहार भोजन में भी अच्छी गुणवत्ता नहीं है बच्चों को बैठने की जगह भी साफ-सफाई नहीं रहती है, स्कूल के अंदर वह आसपास के एरिया में एक भी पेड़ नहीं लगाया जाता है मात्र एक पेड़ है वह 60 वर्ष पुराना है स्कूल का सबसे बड़ा दुर्भाग्य है
स्कूल में सिर्फ खाना पूर्ति करने के लिए आते हैं बच्चों की पढ़ाई पर भी ध्यान कम दिया जाता है स्कूल का मेंटेनेंस भी समय-समय पर नहीं होता है स्कूल कबाड़ख़ाने जैसी लग रही है, ग्रामीण लोग स्कूल में शिकायत करने आते हैं तो बोलते हैं की स्कूल में फंड नहीं है डोनेशन करो ,
यदि स्कूल में अच्छा प्रधानाचार्य होगा तो स्कूल का माहौल भी अच्छा होगा यह सब प्रधानाचार्य पर होता है यह बड़ेर के लोगों का सौभाग्य मानो या दुर्भाग्य मानो जो बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है लेकिन बड़ेर वासी अपने बच्चों का भविष्य खराब कर सकते हैं लेकिन शिकायत नहीं करते यह एक पीड़ा दायक बड़ेर स्कूल की घटना है।

Leave a Comment