शिक्षा माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने को लेकर विद्यार्थी परिषद ने डीईओ कार्यालय में की नारेबाजी,डीईओ साहब एक काम करो, कुर्सी छोड़ आराम करो।
नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट।
नर्मदापुरम। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न विषयों पर अनियमितताओ व शिक्षा के व्यापरीकरण की रोकथाम को लेकर देवा रूसिया ने बताया अभाविप ने विगत 20 दिन पूर्व ज्ञापन लेकर अवगत कराया गया था। जिस पर कोई स्पष्ट सटीक कार्रवाई नहीं करने पर बुधवार डीईओ कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन आंदोलन करते हुए शिक्षा के व्यापरीकरण बंद करो दलाल कमीशन खोरी बंद करो, मदहोश प्रशासन होश में आओ,जैसे नारे सुन डीईओ कार्यकर्ताओं के पास पहुंचे और बोलने लगे कि ज्ञापन दे दो।यह सुनकर डीईओ से पुराने ज्ञापन पर कार्रवाई के बारे में पूछा तो वह नजरअंदाज करते हुए अपने निजी वाहन छोड़ मोटरसाइकिल पर बैठ निकल गए। जिस पर कार्यकर्ताओं ने आक्रोश के साथ नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शन करते हुए कार्यालय के गेट पर डटे रहे। विद्यार्थी कार्यकर्ताओं में आक्रोश को देख 1 घंटे बाद नायब तहसीलदार सृष्टि डेहरिया डीईओ कार्यालय पहुंच कर कार्यकर्ताओं से पूछताछ करने लगी। तब छात्र नेताओं ने डीईओ को बुलाकर बातचीत करवाने की मांग करने लगे। जिसके बाद डीईओ वापस पहुंचे और बात सुनी। इस अवसर पर शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो, शिक्षा जगत में हो रहे पुस्तकों के गोरखधंधा, फीस में माफिया राज को लेकर 7 दिन के अंदर सशक्त कार्यवाही कर व्यापारीकरण में रोकथाम की मांग की गई। इस दौरान जिला संयोजक मृदुल नाथ चौहान, देवा रूसिया, नगर मंत्री अभिषेक पटेल, लवलेश गड़वाल, यशराज संकत , राम यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
