👉🏼👉🏼संविधान का मज़ाक बनाने वालो के खिलाफ भीम आर्मी का प्रदर्शन – गंगोह कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग…
✔️सहारनपुर : संविधान की प्रति हाथ में लेकर संविधान का मजाक बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद काजी परिवार की मुस्किले बढ़ती जा रही हैं – सोशल मीडिया से शुरू हुआ विरोध अब थाने तक जा पहुंचा है – आज गंगोह कोतवाली में पहुँचे आज़ाद समाज पार्टी (भीम आर्मी ) के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पूर्व चेयरमैन काज़ी नोमान मसूद के बेटे एडवोकेट हमजा मसूद पर भारत के संविधान का मज़ाक बनाकर वीडियो वायरल करने के प्रकरण मे कार्यवाही की मांग को लेकर प्रभारी निरीक्षक एच.एन. सिंह को सौपा ज्ञापन- इस अवसर पर अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए अनिल रावण व टिंकू राजा ने कहा बाबा साहेब के बनाये संविधान का काज़ी परिवार द्बारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर पूरे देश की जनता का अपमान करने का काम किया है-उन्होंने कहा हम पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि अपमान करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाये – अन्यथा भीम आर्मी कार्रवाई करने को लेकर पूरे देश मे आंदोलन करेगी!!ll
रिपोर्ट : रमेश सैनी सहारनपुर