*_👉🅰️जब गठबंधन सरकारें होती हैं तो उद्योगपति दोनों तरफ़ बैलेंस बनाकर चलते हैं।_*
*_आज मुकेश अंबानी जी सोनिया गांधी जी के दिल्ली स्तिथि घर आए हुए थे, घर आने का कारण था उनके बेटे अनंत की शादी का कार्ड देना।_*
*_मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट के साथ 12 जुलाई को शादी होनी है, बताया जा रहा है कि मुकेश अंबानी जी सोनिया गांधी जी को शादी का न्यौता देने आए थे और लगभग 1 घंटे उनकी मुलाक़ात भी चली।_*✒️📕 रमेश सैनी सहारनपुर