वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती व महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा के बलिदान दिवस युवाओ ने किया नमन

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती व महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा के बलिदान दिवस युवाओ ने किया नमन

रिपोर्टर विजय कुमार यादव

उमरिया- उमरिया जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा अदम्य साहस, अद्भुत शौर्य और दृढ़ संकल्प के प्रतीक, महान योद्धा, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती पर उनके चित्र पटल पर माला अर्पण कर कोटि-कोटि नमन किया गया।स्वधर्म और स्वाभिमान की रक्षा के लिए राष्ट्र सदैव उनके त्याग व समर्पण से प्रेरणा प्राप्त करता रहेगा।इसी क्रम ग्राम पंचायत डगडुआ के पंचायत भवन परिसर में स्थापित जनजातीय गौरव, महान क्रांतिकारी, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी के बलिदान दिवस पर प्रतिमा पर माला अर्पण कर शत-शत नमन किया गया।
टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा जी के साहस की कहानियाँ भारत की युवा पीढ़ियों को मातृभूमि, स्वाभिमान व संस्कृति की रक्षा के लिए सर्वदा प्रेरित करती रहेंगी।उन्होंने बताया कि वह अजर अमरता का गौरव, वह मानवता का विजय तूर्य।
आदर्शों के दुर्गम पथ को, आलोकित करता हुआ सूर्य।।
अदम्य साहस और स्वाभिमान के प्रतीक, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती पर कोटिशः नमन करता हूँ। माँ भारती को गौरवान्वित करने वाली आपकी राष्ट्रप्रेम एवं पराक्रम से भरी वीर गाथाएं सदैव देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेंगी।इस दौरान सरपंच राजकुमार बेन,उप सरपंच कृष्णपाल सिंह,रोजगार सहायक गीता प्रसाद मिश्रा, युवा हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, मान्यता श्रीवास्तव, राहुल सिंह, श्रीराम तिवारी एवं सभी उपस्थित रहे।

Leave a Comment