बेहटतहसील भारतीय किसान यूनियन क्रांति अराजनीतिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने मासिक बैठक का आयोजन तहसील परिसर में किया बैठक के बाद किसानों ने समस्याओं से संबंधित मांग पत्र एसडीएम दीपक कुमार को दिया बैठक में महिला प्रदेश अध्यक्ष ऋतु सैनी ने कहा कि किसानों की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है जो संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा और उन्होंने कहा कि बिलों की अनियमिओ है को रोका जाए और दबंग लोगों के चक मार्ग को खाली करा जाए लोगों से अन्य किसानों को परेशानी ना हो तथा जो किस समय अनुसार अपनी केसीसी का भुगतान कर रहे हैं उन किसानों को सरकार द्वारा लाभ दिया जाए अमित सैनी अजय कुमार पूर्व प्रधान नाथूराम सैनी अरविंद कुमार सुधीर सैनी डॉक्टर धूम सिंह सैनी मास्टर अनिल कुमार बरम सिंह आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर
