बांहे बाबा फुटबाल मैच का मुखिया ने किया उद्घाटन

हजारीबाग संवाददाता

बांहे बाबा फुटबाल मैच का मुखिया ने किया उद्घाटन

इचाक प्रखंड के अंतर्गत सुदूरवर्ती पंचायत डाडीघाघर के पुरणपनियां गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। बनहे बाबा युवा क्लब पुरणपनियां द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन मुखिया नंदकिशोर कुमार मेहता ने कीक मार कर किया। इस दौरान आयोजक टीम को मुखिया द्वारा जर्सी दिया गया। उद्घाटन मैच फुफंदी बनाम मोकतमा के बीच खेला गया। खेल में इचाक, सदर और पदमा प्रखंड से 10 टीमो ने भाग लिया । मुखिया नंदकिशोर कुमार मेहता ने कहा कि गावों में युवाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। ताकि यहां के खिलाड़ी जिला व राज्य स्तर पर पहचान बना सके। उन्होंने कहा विजेता टीम को 6 हजार,उप विजेता को 4 हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को 2 हजार नगद पुरस्कार आयोजक टीम की ओर से दिया जाएगा। खेल को सफल बनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है जिसका अध्यक्ष देव कुमार बासके,सचिव मनोज कुमार हांसदा, दिनेश कुमार हांसदा के अलावा कई सक्रिय सदस्य बनाया गया है। जिसमें गागेंश्वर प्रसाद मेहता, लालजी सोरेन,बाबुराम मांझी, अनिल कुमार सिंह,केशो मांझी,समेत कई लोग शामिल हैं।

Leave a Comment