हजारीबाग संवाददाता
शहीद तापस सोरेन स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट में बिराखाप ने गोबेरदाहा को 1- 0 से किया पराजित
हजारीबाग चुरचू प्रखंड के चरही पंचायत अंतर्गत सिधु कान्हू फुटबॉल मैदान में शहीद तापस सोरेन स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया .जिसके मुख्यातिथि चरही मुखिया संझली मुर्मू व विशिष्ट अतिथि पूर्व जीप सदस्य अग्नेशिया सांडी पूर्ति , चरही पंचायत के पूर्व मुखिया महादेव सोरेन , झारखंड आदिवासी दलित मंच के संयोजक महालाल हांसदा थे पहला उदघाटन मैच बिराखाप बनाम गोबरदाहा के बीच खेला गया . जिसमें बिराखाप टीम ने 1-0 से गोबरदाहा टीम को पराजित किया . वंही दूसरा मैच कसियाडीह बनाम गरगाले टीम के बीच खेला गया जिसमें कसियाडीह ने गरगाले टीम को 6-0से पराजित किया . टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया है जिसका फाइनल मैच 8 जुलाई शहीद तापस सोरेन शहादत दिवस के मौके पर खेला जाएगा .मौके पर चरही मुखिया संझली मुर्मू ने कहा कि खिलाड़ी खेल के माध्यम से अपना भविष्य को उज्जवल बना सकते है पूर्व जीप सदस्य अग्नेशिया सांडी पूर्ति ने कहा कि खेल को अपना लक्ष्य मानकर खेले सफलता निश्चित मिलेगी . झारखंड आदिवासी दलित मंच के संयोजक महालाल हंसदा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष शहीद तापस सोरेन शहीद दिवस के मौके पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को मौका देना है ताकि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार सके। इस मौके पर फिलन होरो , तहाराम हेम्ब्रोम , वार्ड सदस्य प्रकाश टुडू, बिशुन मुर्मू,कोलेश्वर रविदास , एहतेसामूल हसन ,मुनेश्वर रविदास, दर्शन सोरेन, नेमन कुमार , आशीष हंसदा , फागु बेसरा ,सुनील टुडु ,विशाल मुर्मू ,सीताराम प्रजापति , छोटन महतो , ब्रजेश सोरेन, एरिक आलोक किस्कु , अनूप तिग्गा ,द्रविड़ , अमर सोरेन, अमन , अरमान ,मनोहर सोरेन, कांतीलाल हंसदा , संजय सोरेन, समीर हंसदा , प्रदीप बेसरा , रितेश हंसदा , चंचल हंसदा ,शिव नारायण हंसदा , राजेश टुडु ,संजय टुडु ,तुलेश्वर ,रोहित प्रजापति ,सुनील सोरेन ,शंकर किस्कु सहित अन्य शामिल थे