ग्राम प्रधान ने विभिन्न विकाश कार्य कराने के लिए जिलाधिकारी को सौपा पत्रक
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
रामगढ सोनभद्र ग्राम पंचायत रामगढ़ विकास खण्ड चतरा के बलराज मौर्य ने जिलाधिकारि को पत्र सौंप कर विभिन्न विकाश कार्य कराए जाने हेतू मांग की हे जानकारी के अनुसार रामगढ मे बिहारी टोला सम्पर्क से मस्जिद के होते हुए मार्ग से राजा साहब के रोड तक छै सौ मीटर रोड बहुत खराब हे व विद्युत स्टेशन से लेकर संगम इण्टर कालेज तक एक किलोमीटर नाली का निर्माण न होने के कारण घरो का पानी व बरसात का पानी रोड पर जमा होने से बहुत प्रकार कि बिमारी उत्पन्न हो रही है रोड पर आने जाने वाले आम राहगीरो को व स्कुल जाने वाले बच्चों को काफी कठीनाईयों का सामना करना पड रहा है इस नाली को बनवाने कि मांग की गई व गुलाब गोड़ के घर से मुन्नु पाल के घर तक रोड बहुत खराब है व रोड पर पानी जमा है जिससे राहगीरो को पडने वाले बच्चो को काफी परेशानी का शाशना करना पड रहा है जिसे बनाए जाने हेतु जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर मांग की गई है