ग्राम प्रधान ने जिला पंचायत राज अधिकारी से सफाई कर्मी नियुक्त किए जाने की मांग

*ग्राम प्रधान ने जिला पंचायत राज अधिकारी से सफाई कर्मी नियुक्त किए जाने की मांग

सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

रामगढ सोनभद्र रामगढ सोनभद्र रामगढ के ग्राम प्रधान बलराज मौर्य ने जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र सौपकर रामगढ मे सफाई कर्मी बडाए जाने की मांग की है जानकारी के अनुसार ब्लाक चतरा के रामगढ कस्बा का बड़ा गांव है जिसमें दो किलो मीटर में बाजार बसा है लगभग एक हजार दुकान व तेरह हजार जनसख्या है ग्राम पंचायत में छै ,से सात बैंक व आठ,दस मन्दिर एक मस्जिद और सात विदयालय है ग्राम पंचायत में ही विकास खण्ड चतरा कार्यालय भी स्थित है सफाई कर्मी कि कमी से नाली व सरकारी संस्थानो व रोड की साफ सफाई निरन्तर नही हो पा रही है जिससे रामगढ मे जगह जगह गंदगी का अम्बार लगा हुआ है सफाई कर्मी की तैनाती हो जाने से जगह जगह लगा गंदगी का अम्बार साफ हो जाएगा तथा सभी संस्थानो व ग्राम पंचायत की नाली निरन्तर साफ सफाई हो सके जिसे लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी से सफाई कर्मी बडाए जाने हेतु प्रधान ने मांग कि है

Leave a Comment