युवा नेता गौतम कुमार को टाइगर जयराम के साथ जाने से हजारीबाग, चतरा और कोडरमा होगा मजबुत

हजारीबाग संवाददाता

युवा नेता गौतम कुमार को टाइगर जयराम के साथ जाने से हजारीबाग, चतरा और कोडरमा होगा मजबुत

झारखंड में युवाओं का एक नया किरण है जयराम – गौतम

झारखंड में नगवां टोल प्लाजा में चर्चित युवा आंदोलनकारी युवा नेता गौतम जेबिकेसस के केन्द्रीय अध्यक्ष जयराम के साथ हाथ मिला सकते है।क्षेत्र में चर्चा का विषय है गौतम कुमार को जेबिकेसस में आने से संगठन में बहुत मजबुती मिलेगी। हजारीबाग जिला में टॉल प्लाजा आंदोलन,नवनियुक्त होमगार्ड आंदोलन ,पारा शिक्षक आंदोलन ,पुजा और राहुल हत्याकांड का खुलासा के लिए आंदोलन,सहिया और जल सहिया आंदोलन , रजी०2 चोरी आंदोलन, नेहरू युवा केन्द्र घोटाला का पर्दाफाश में आंदोलन,इत्यादि दर्जनों आंदोलन से झारखंड स्तर पर 10सालो में अपनी एक अलग छाप बना चुके गौतम पुरे झारखंड प्रदेश में आंदोलन के जरिए लोगो को न्याय हेतु लंबी संघर्ष किए है।अब तक तीन बार विधायक और एक बार निर्दलीय सांसद का चुनाव लड़ चुके गौतम ने कहा कि आज तक हम किसी राजनीतिक पार्टी से चुनाव नही लड़े।जबकि कई पार्टियों में शामिल होने का ऑफर पहले से मिल चुका है।लेकिन झारखंड के युवाओं के प्रति बेरोजगारी व दुर्दशा के विचार में सामंजस्य नही बैठने के कारण आज तक किसी राजनीतिक पार्टी में नही गए।1932 खतियान से झारखंड में चर्चित युवा नेता टाइगर जयराम महतो और उसकी पार्टी जेकेएलएम के साथ विचार मिलने के कारण कदम से कदम मिलाकर काम करने से झारखंड की राजनीति में एक नया आयाम आयेगा।जेबीकेसस के सक्रिय कार्यकर्ता विनय मेहता ने कहा कि गौतम कुमार को जयराम के साथ जाने से जयराम महतो को 10 सालो की राजनीतिक ,सामाजिक पहल के अनुभव से हजारीबाग, चतरा और कोडरमा जिला में संगठन को बहुत मजबुती मिलेगी।

Leave a Comment