जिला सोलन ब्यरोसुन्दरलाल,
हिमाचल लोकनिर्माण एवम उधान विभाग ने परवाणु से पर्यटन स्थल को जाने वाली सड़क किनारे किया पौधा लगाने का काम शुरू कनिष्ठ अभियंता मोहित ने जानकारी देते हुए कहा कि इस सड़क पर जहाँ जहां सड़क के साईड में जगहह है वहां वहां सड़क सौंदर्य करण किया जा रहा है जगह जगह सड़क के साथ छोटे छोटे सैलानियों के बैठने के लिए पार्क स्थापित किया जा रहे हैं और पूरी सड़क के किनारे पर अच्छी किस्म के पौधारोपण किया जा रहा हैं ताकि सड़कों के साथ का भूमि कटाव भी रोका जा सके और यह सड़क ज्यादा से जायादा सूंदर बन सके साथ ही पर्यावरण संरक्षण भी हो सके । सोमवार को उधान विभाग की ओर से पौधारोपण की शुरुआत की गई जिसमें कसौली के साथ लगती ग्राम पंचायत जंगेशु की प्रधान ब्यासा देवी, तथा बीडीसी सदस्य शान्ता तोमर व दविंद्र शर्मा ने पौधा लगायें प्राप्त सरकारी जानकारी के अनुसार सड़क के किनारे हजारों पौधे लगाने का कार्य किया जा रहा हैं ।