राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अपने बजट भाषण में पत्रकारिता के मुख्य स्तंभ रहे

रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर इंडियन टीवी न्यूज़

जयपुर। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अपने बजट भाषण में पत्रकारिता के मुख्य स्तंभ रहे श्री “बिशन सिंह शेखावत” के की स्मृति में “बिशन सिंह शेखावत पत्रकारिता ” देने की घोषणा की है।आमजन में जागरूकता लाने तथा सरकारी योजनाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्रों में निवास करने वाले तथा वंचित वर्ग के परिवारों को भी मिल सके, इस हेतु पत्रकार साथियों की महती भूमिका है, इसलिए पत्रकार साथियों को और अधिक प्रोत्साहन देने की दृष्टि से-स्वतंत्र पत्रकारों के अधिस्वीकरण (accreditation) की आयु सीमा तथा अनुभव में छूट देते हुए न्यूनतम पात्रता आयु 45 (पैंतालीस) वर्ष तथा पत्रकारिता का अनुभव 15 वर्ष निर्धारित किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही, उत्कृष्ट पत्रकारिता हेतु बिशनसिंह शेखावत पत्रकारिता पुरस्कार प्रारम्भ किये जायेंगे।

Leave a Comment