
खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो -9111399908
एक पेड़ मां के नाम अभियान में सहभागी बन रहे नागरिक
जन्मदिन के अवसर पर किया वृक्षारोपण
करेली- “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत प्रदेश में पर्यावरण के संरक्षण के लिए यह अभियान अलख जगा रहा है। हर कोई अपने माँ के लिए पेड़ लगाकर इस अभियान के प्रति अपनी सजगता दिखा रहा है। पेड़-पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है। ये हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि विभिन्न प्रकार के फल-फूल, जड़ी बूटियां और लकड़ियां आदि भी देते हैं। घर के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी, भू क्षरण, धूल आदि की समस्या से बच सकते हैं।
इसी क्रम में नरसिंहपुर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले जी के निर्देशन एवं जन्मदिन के शुभ अवसर पर करेली बस्ती बाडोर श्री हनुमान दादा मंदिर में पौधारोपण किया गया। जिसमें समी, बेलपत्र,आवला के पौधा लगाए गए। इस पौधारोपण कार्यक्रम में रज्जू महाराज जी, उमेश विश्वकर्मा, रोहित विश्वकर्मा, अंकित विश्वकर्मा, कृष्णा विश्वकर्मा, महेंद्र पटेल, समाजसेवी रामकुमार विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा उपस्थित रहे।