
रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
श्री राजपूत सभा अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई द्वारा संचालित एस.एम.एस. संस्थान की नवीन शाखा का उद्धघाटन किया गया।
राजस्थान। जयपुर आज गोपालपुरा, रिद्धि सिद्धि, 80 फीट रोड़, महेश नगर (सोमानी हॉस्पीटल के पास) एस.एम.एस. संस्थान की नवीन शाखा का उद्धघाटन विधिवत हवन, पूजा एवं मंत्र उच्चारण के साथ किया गया। श्री राजपूत सभा ने रोजगारोन्मुख प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को न्यूनतम लागत पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए 1997 में एसएमएस संस्थान की स्थापना की थी आज उसी उद्देश्य पूर्ती की कड़ी में इस नई शाखा की स्थापना हुई है । हम सर्व समाज के शैक्षणिक एवं रोजगार के सरोकारों के प्रति कटिबद्ध है।
संस्थान के निदेशक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि सर्वोत्तम परिणामों, प्रशिक्षण की गुणवत्ता और प्रषिक्षुओं की सफलताओं के मापदण्ड पर S.M.S. Institute राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे उत्तरी भारत की अग्रणी कोचिंग संस्थाओं में सुविख्यात है । आपने बताया कि प्रशासनिक प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे आईएएस, आरएएस, आरजेस, एवं टीचर्स ग्रेड I, II, III, पुलिस सब-इंसपेक्टर, एस.एस.सी., पटवारी, रेल्वे की भर्तियों एवं सभी समसामयिक नौकरियों की तैयारी के लिए नियमित कोचिंग कक्षाओें का आयोजन संस्थान द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रताप सिंह राणावत, संगठन मंत्री धीर सिंह शेखावत, सहमंत्री मोहन सिंह बगड, कोषाध्यक्ष प्रधुमन सिंह मूंडरू कार्यकारिणी सदस्य अजयपाल सिंह पचकोडिया, अजय वीर सिंह जीरोता, गजराज सिंह कैलाई (ऐडवोकेट), जोगेन्द्र सिंह सांवरदा, पृथ्वी सिंह कालीपहाडी, मूल सिंह शेखावत, लोकेन्द्र सिंह लोटवाडा, श्रवण सिंह चौहान (लवाण), श्रीमती हेमेन्द्र कुमारी दूदू, श्रीमती सायर कंवर, श्रीमती ज्योती भाटी, प्रोफेसर मदन लॉरी, डॉ एम.एस. नरूका, डॉ. भूर सिंह, डॉ. गजेन्द्र सिंह शेखावत, डॉ. विक्रम सिंह, योगेश आर्य, दामोदर माहेश्वरी, करतार सिंह तँवर, उमेश जोशी, देशराज चौधरी, नवनीत जैन, साहिल कुमार, महेन्द्र यादव, आशीष शर्मा, जय सिंह शेखावत आदि गणमान्य लोगों ने शिरकत की।