बिरामी ढाणी से बिरामी तक सडक बजट मे पास
रानी से बिरामी सडक बाहरा किलो मिटर है , जो पेश वर्क के भी लाईक नही है , वाहन चालक परेशान हो रहे है , भजन लाल सरकार विधायक जोराराम जी बिरामी ढाणी से बिरामी गॉव तक सडक बनाने का टेन्डर किया ,18 फिट सडक चौडी होगी , लेकिन ब्रीज नही है इसमे, प्रवीन कुमार जेईएन ने बताया कि पुल निर्माण के लिए अलग से टेन्डर हुआ है , बिरामी गॉव रानी की तरफ पिछले २0 वर्ष से रपट खराब है , आगे एक तालाब खोदा गया वहा पहले डिप था वह सडक बनाते समय उस डिप को हटा दिया , ज्यादा बारीश मे डिप की जगह रोड टूट जाती है , वहा पर पुलिया निर्माण करावे , पंचायत की बाउन्ड्री सडक पर है , अन्दर की ओर दस फुट हटावे, तो हि अठाहरा फुट का रोड बनेगा , जगह जगह सी सी टुटी हुई है ! दिलीप सिह जी करनोत के बेरे तक सडक तैयार करे ! स्पीड बरेकर नही बनावे ! 4 किलोमीटर का ऐरिया रानी विधायक के लिए छोड रखा है , डिपीआर रानी विरामी ढाणी तक पुरी बनानी चाहिये थे ! फिर रानी विधायक के आगे पिछे धुमे ! ऐसा क्यो ,भजन लाल सरकार को चाहिये की सडक बनाते समय इन बातो का ध्यान रखे ! रानी की हर सडक आदी हैं, इसमे आम जनता पिस ती है , अधिकारी योजना पुरी बनाकर भेजे !