
सहारनपुर नगर निगम के मेयर श्री अजय कुमार आज जल भराव से प्रभावित होने वाले क्षेत्र वार्ड नंबर 26 और वार्ड नंबर 31 के क्षेत्र का दौरा किया वहां पर लगाए गए मोटर पंप सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं इसका निरीक्षण किया वार्ड नंबर 26 में रजवाहा के निकट गेटवाल्व लगाकर पानी को कॉलोनी में घुसने के लिए रोकने का प्रबंध करने का आदेश दिया इस दौरान मेरे साथ उपसभापति मुकेश गाखर जी दल नेता संजय गर्ग जी महानगर उपाध्यक्ष संदीप रावत जी स्थानीय पार्षद वीरेंद्र उपाध्याय जी पार्षद इसम सिंह जी अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव जी संदीप मिश्रा जी ZSO राजीव चौधरी जी की उपस्थिति रही रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़