रिपोर्टर -असिम पाल
पखांजूर, कांकेर, छत्तीसगढ़
पखांजूर जैसे कृषि प्रधान क्षेत्र में आए दिन कृषकों द्वारा शिकायत किया जा रहा है कि उन्हें नकली बीज,खाद,दवा का विक्रय किया जा रहा है। क्षेत्र में छत्तीसगढ़ शासन स्तर पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की नियुक्ति किसानों को कृषि संबंधी जानकारियां प्रदान करने बाबत किया गया है। उन्हें छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देने का काम ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीयों का है, परन्तु क्षेत्र में कार्यरत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रतिन्द्रनाथ बनर्जी इसका खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। उनके द्वारा शासकीय पद एवं समय का दुर्पयोग कर पिव्ही116 स्थित निजी भूमि पर स्थित बनर्जी काम्प्लेक्स में संचालित कृषि यंत्र दुकान से कृषि सामाग्रीयों का विक्रय किया जा रहा है और सिविल सेवा आचरण नियमावली की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
यहां बताते चलें कि रतिन्द्रनाथ बनर्जी छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीयों के संगठन में उपाध्याय के पद पर होने का धौंस दिखाकर इस प्रकार का कार्य में संलिप्त हैं और विभागीय अधिकारियों द्वारा बचाव किया जा रहा है।वेतन छत्तीसगढ़ शासन से ले रहा है परन्तु काम निजी कर रहा है। बताया जा रहा है क्षेत्र में लगातार 10 वर्षों से जमे होने और उपाध्यक्ष पद पर रहने के कारण कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी विभागीय जांच करने में डर लगता है।
अब देखने वाली बात होगी कि डबल इंजन की जीरो टॉलरेंस कि विष्णु देव साय की सुशासन सरकार ऐसे भ्रष्ट ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रतिन्द्रनाथ बनर्जी पर क्या कार्यवाही करती है ?