पचमढ़ी महोत्‍सव 2025 का समापन बॉलीवुड सिंगर साहिल सोलंकी के सुमधुर गानो से हुआ-

नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट-
साहिल सोलंकी के गानों का पर्यटकों ने उठाया लुफ्त। कथककली नृत्‍य की शानदार प्रस्‍तुति से झूम उठे पर्यटक। प्रशासन एवं पर्यटकों की टीम के बीच हुआ क्रिकेट मैच। मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध हिलस्टेशन पचमढ़ी में पचमढ़ी महोत्सव 2025 का समापन बालीवुड सिंगर साहिल सोलंकी के सुमधुर गीतों से हुआ। श्रोतागण साहिल सोलंकी के मधुर गीतों पर झूम उठे। वहीं कथककली नृत्‍य की शानदार प्रस्‍तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके पूर्व प्रशासन एवं पर्यटकों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। जिसमें प्रशासन की टीम ने पर्यटकों की टीम को 31 रन से हराया। पचमढी महोत्‍सव के समापन अवसर पर अंतिम दिन आयोजित कार्यक्रम में पर्यटकों का उत्‍साह देखने को मिला। यह महोत्सव पर्यटकों के लिए बोनस साबित हुआ पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिला। यह महोत्सव मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड, जिला प्रशासन एवं जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा नए साल में पर्यटन को बढ़ावा देने एवं पर्यटकों का उत्‍साह बढ़ाने के लिये किया गया था। यह आयोजन कलेक्‍टर सोनिया मीना के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में किया गया। 05 जनवरी की रात्रि 8 बजे पचमढी महोत्‍सव के समापन अवसर पर कथककली नृत्य की शानदार प्रस्‍तुति दी गई। जिसे पर्यटकों ने जोरदार ताली से सराहा। वहीं रिलायंस आर्केस्ट्रा ग्रुप द्वारा शानदार गीत एवं संगीत की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम की खास प्रस्तुति वॉलीवुड सिंगर साहिल सोलंकी ने दी जिन्होंने वॉलीवुड की फिल्मों में गीतों को गाया है साथ ही स्वंय के एल्बम भी बनाए हैं उनके द्वारा मंच पर पहुंचकर पहली प्रस्तुति “दमादम मस्त कलंदर” गीत से पर्यटकों को उठकर झूमने को मजबूर कर दिया। उनके द्वारा प्रस्‍तुत शानदार पुराने नए गीतों से पर्यटकों का दिल जीत लिया साथ ही साहिल सोलंकी ने मंच में गीत गाते गाते मंच से नीचे उतर कर भीड़ में पर्यटकों के साथ गीत गाए ओर पर्यटकों ने भी गाने गाए। पर्यटकों की पसंद से गाये ” नीले नीले अम्बर से” ” कजरा मुहब्बत वाला” जैसे गीतों का ,महोत्सव में पंहुंचे सभी पर्यटकों ने आनंद लिया और इसके साथ ही अलविदा के गीत के साथ हुआ पचमढ़ी महोत्सव का हुआ शानदार समापन।
पचमढी महोत्‍सव में हर दिन कोई न कोई पर्यटकों को जोड़कर गतिविधियों को किया गया। उसी तारतम्य में अंतिम तीसरे दिन प्रशासन एवं पर्यटकों की टीम के साथ क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। प्रशासन और पर्यटकों के बीच 10 ओवर का मैच खेला गया। प्रशासन की टीम के केप्टिन पिपरिया के एस डी एम श्रीमती अनिशा श्रीवास्तव और पर्यटकों की टीम के केप्टिन सादिक खान के बीच टॉस किया गया जिसमें प्रशासन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और प्रशासन द्वारा 137 रन बनाए गए और पर्यटकों की टीम द्वारा 106 रन बनाये गए। प्रशासन की टीम ने पर्यटकों की टीम को 31 रन से हराया, पचमढी महोत्सव में लगभग 70 स्टॉल लगाए गए थे, जिसमे विभिन्न प्रकार की वस्तुओं के स्टॉल थे। शिल्पकारों के स्टॉल में पर्यटकों ने पीतल बांस एवं लकड़ियों से शिल्पकारों द्वारा बनाये गए वस्तुओं को सराहा ओर खरीदा। पचमढी महोत्सव में मिलेट्स की चीजों का जमकर हुआ व्यापार। दुकानों पर पर्यटकों की भारी भीड़ रही। मिलेस्ट से बनी आइसक्रीम महोत्सव में आकर्षण का केंद्र रही, साथ ही पर्यटकों ने एडवेंचर गतिविधियों का भी लुफ्त उठाया।

Leave a Comment