
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। सदर ब्लाक अंतर्गत क्षेत्र पंचायत परसौटी के मनौर माइनर काली मंदिर स्थित नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है ! जो की काली मंदिर से महेवा गांव तक 350 मीटर की नाली का कार्य विगत दिनों से ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है जिससे किसानों के खेत तक पानी जाने की व्यवस्था हो सके !और किसानों के खेत तक पानी मिल सके लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि! नाली का कार्य बिल्कुल मानक विहीन किया जा रहा है 32 लख रुपए की लागत से बन रही नाली में सिर्फ बस्सी का इस्तेमाल कर लीपा पोती और धन का बंदर वाट किया जा रहा है! गांव के दशरथ मौर्य राजेंद्र मौर्य दीनानाथ मौर्य क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन शुक्ला ने आरोप लगाया है कि! नाली को बिना प्लास्टर के ही ऊपर से ढक्कन द्वारा बंद किया जा रहा है! जिससे नाली साल 2 साल में ही ध्वस्त हो जाएगी पवन शुक्ला का कहना है कि नाली का कार्य मानक के अनुरूप नहीं हो रहा है हम लोग शासन प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि नाली के काम में हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की कृपा करें ताकि नाली का कार्य मानक के अनुरूप किया जाए और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे ईस तरह से कार्य करके सरकार की जिरोटारलेस की नितीयो पर प्रश्न खडा करते है