
*लोकतांत्रिक पार्टी है भाजपा, यहाँ छोटे से कार्यकर्ता को भी सांसद-विधायक बनने का मिलता है अवसर* पलामू जिला से लवकुश कुमार सिंह
*पार्टी का सिपाही हूँ, मौका मिला तो बिश्रामपुर की सेवा के लिए हूँ तैयार : रामाशीष यादव*
लोकसभा चुनाव 2024 में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाने के लिए पलामू लोकसभा की जनता के प्रति आभार प्रकट करता हूं। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने के लिए सभी को धन्यवाद देता हूं। भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ संगठन के अंत्योदय और समाजकल्याण के उद्देश्य को पूरा करने के लिए समर्पित रहते हैं। यही वजह है कि लोकतांत्रिक तरीके से संगठन छोटे कार्यकर्ता को भी विधायक – सांसद बनने का अवसर देती है।
उक्त बातें युवा राजनीतिज्ञ एवं भाजपा नेता रामाशीष यादव ने अपने बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान उंटारी रोड प्रखंड के सिरहा में आयोजित सामुहिक बैठक में लोगों को संबोधित करते हुए कहा।
बुधवार को उनके पैतृक आवास पर बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडो से आए उपस्थित जनसमूह के समक्ष उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं और मूलभूत सुविधाओं को लेकर संवाद किया। साथ ही आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सबों से विचार विमर्श किया।
*अपनी माटी का कर्ज चुकाना है : रामाशीष*
श्री यादव ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि जिस माटी ने जन्म दिया, काबिल बनाया, उसका कर्ज चुकाने की बारी आ गयी है। क्षेत्र की समस्याओं को लेकर स्थानीय प्रतिनिधियों एवं प्रमुख लोगों का लगातार संपर्क ने मुझे प्रभावित किया है। अब वक्त आ गया है लोगों की विश्वास और उम्मीदों को पूरा करने का।
रामशीष यादव ने सभी से आह्वान करते हुए कहा कि बिश्रामपुर विधानसभा का भविष्य हम सबके हाथ में हैं। यह दौर बदलाव का है। युवाओं को अपनी हाथों में सामाजिक उत्थान की बागडोर लेनी होगी। हमें मिलकर अपने क्षेत्र की बदहाली दूर करनी होगी। रोजगार और खुशहाली को लेकर बड़े बदलाव की जरूरत है। और हमें उसके लिए तैयार रहना होगा।
रामशीष यादव के साथ इस सामूहिक संवाद में बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी 7 प्रखंड के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इस दौरान श्री यादव ने उपस्थित सभी लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
सभा में उपस्थित वरिष्ठ एवं प्रमुख लोगों ने अपनी बातों को रखते हुए कई विषयों पर अपने विचार साझा किए। बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में बड़े बदलाव को लेकर संकल्प लिया।
सभा की अध्यक्षता बिजय राम एवं
मंच संचालन अखिलेश यादव ने किया।
सभा में अविनाश प्रभाकर, शिवनाथ यादव, गोपाल चौधरी, संतोष राम, नंद रजवार, जितेंद्र मेहता, शैलेश पांडेय, सुनील चौधरी, श्याम बिहारी राम, सत्यनारायण पासवान, राजेन्द्र शर्मा, कमलेश यादव, अखिलेश यादव, गोविंद चौध, उमेश चौधरी, अनिल पासवान, अरुण गुप्ता, गौरव कुमार, शिवशंकर चौधरी समेत सैकड़ों की संख्या में आम जनमानस उपस्थित रहे।