पत्रकार संगोष्ठी और पौधारोपण की रूपरेखा तय ।

ब्यौहारी ! आगामी अगस्त के आखिरी सप्ताह मे आयोजित होने वाले पत्रकार संगोष्ठी और पौधा रोपण कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने स्थानीय विधानसभा क्षेत्र स्तरीय पत्रकार संघ की बैठक की अगुवाई करने पहुचे देश प्रदेश मे चर्चित बडे पत्रकार प्रख्यात स्तंम्भकार सुधासु द्विवेदी का आज स्थानीय पत्रकारो ने गर्मजोशी से स्वागत किया है और खुशी का इजहार किया । बैठक मे क्षेत्र के जाने माने पत्रकारो ने हिस्सा लिया और अपने अपने विचार ब्यक्त किऐ । गौरतलब है कि विधानसभा क्षेत्र स्तरीय पत्रकार संघ द्वारा ब्यौहारी मे पत्रकार संगोष्ठी और पौधारोपण करने के साथ राष्ट्र निर्माण मे पत्रकारो की भूमिका बिषय मे व्रहद चर्चा कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है जिसमे संम्भाग स्तरीय बडे अधिकारियो सहित समाजसेवी एवं पत्रकार गण

शामिल होगे । उल्लेखनीय है कि ब्यौहारी मे पहली बार आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम को लेकर लोगो मे खुसी का माहौल देखा जा रहा है

संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी ने ब्यौहारी मे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को ब्यौहारी के लिए गौरवान्वित करने वाला बताया चतुर्वेदी ने कहा कि ब्यौहारी क्षेत्र मे अनेको महान विभूतियो ने जन्म लिया और अपने जीवन का अमूल्य समय दिया समाज और साहित्य के क्षेत्र मे ऐतिहासिक कार्य किऐ है जिन्हे जीवन्त बनाने उन्हे याद करने के लिए भी यह सुनहरा अवसर है भोपाल के पत्रकार सुधासुजी के अगुवाई मे हम यह कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे है ।

 

ऐसे बनी रूपरेखा

———————–

सभी अनुभवी और दिग्गज पत्रकारो के उपस्थिति मे यह तय किया गया कि उक्त कार्यक्रम अगस्त महीने के आखिरी सप्ताह मे पैलेस मे आयोजित होगा अतिथियो के आवा गमन की सुविधा के मद्देनजर भीडभाड और जाम की स्थिति से बचने के लिए एकान्त स्थान का चयन किया जाऐगा जहा अतिथियो का स्वागत-सत्कार, स्वल्पाहार, के बाद कार्यक्रम की शुरुआत होगी ।

 

ऐ हो सकते है शामिल

—————————

बैठक मे प्रदेश से आऐ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री द्विवेदी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बहुत मुश्किल से हो पाते है इसके लिए ब्यापक तैय्यारिया करनी होगी रूपरेखा तैय्यार हो चुकी है सभी पत्रकार साथी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुट जाऐ इसमे संम्भाग स्तरीय चुनिन्दा पत्रकार , साहित्यकार समाजसेवी और अधिवक्तागणो के अलावा प्रत्येक विभाग से योग्य, इमानदार, वरिष्ट अधिकारी, प्रतिभावान छात्र छात्राऐ , होनहार विकलांग युवा – युवतिया और समाज मे उत्क्रष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी शामिल हो सकते है जिनका सम्मान भी किया जाऐगा । संम्बंन्धित सूचना संम्बंन्धित विभागो को भेजा जा रहा है ।

 

अपार आत्मीय स्वागत के लिए धन्यवाद – सुधासु

————————————————–

ब्यौहारी प्रवास पर उक्त कार्यक्रम मे आऐ सुधासुजी का स्थानीय पत्रकारो द्वारा भव्य स्वागत किया गया अपने उद्बोधन मे सुधासु ने आत्मीय स्वागत के लिए संघ के साथियो का आभार जताते हुऐ कहा कि हम आगे होकर पत्रकारो की लडाई लडेगे , पत्रकार साथियो की समस्याओ से शासन प्रशासन को अवगत कराऐगे ताकि आप सबका हित सुरक्षित रहे ।

 

कार्यक्रम मे ऐ पत्रकार रहे शामिल

——————————————-

संघ की इस निर्णायक बैठक मे संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी उपाध्यक्षद्वय अरुण तिवारी एवं रामराज गुप्ता सचिव विनय द्विवेदी तथा संघ के संरक्षक विजय कुमार गुप्ता, शेख रब्बानी एवं सत्रुहन प्रसाद चतुर्वेदी पत्रकार शिव कुमार गुप्ता पत्रकार विनोद तिवारी विष्णुदास बैस नीलेश सोनी छोटू लखेरा सहित दर्जन भर पत्रकार उपस्थित रहे ।

 

 

 

 

लोकेशन व्यवहारी

 

 

इंडियन टीवी न्यूज़ से विनोद तिवारी

Leave a Comment