
नगर निगम सहारनपुर की कार्यकारणी सदस्य चुनाव सर्वसम्मति से हुआ पूरा,कुछ सदस्य ना तीन में ना तेरह में रहे पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर,पूर्व कार्यकारणी सदस्य अहमद मलिक,और मोहर्रम अली पप्पू की रणनीति हुई कामयाब विपक्ष के दोनो पदो पर अपने सदस्यो को करवाया निर्विरोध निर्वाचित…….
नगर निगम की कार्यकारणी में 12 सदस्य होते हैं जिनमे से 6 सदस्य प्रथम वर्ष के बाद बदल जाते हैं और 6 नए सदस्यों का चुनाव होता हैं,इस बार 3 से 4 पार्षद चुनाव का विरोध कर रहे थे,और लग रहा था की कार्यकारणी के चुनाव में बहुत हलचल रहेगी,6 सदस्यो के चुनाव में 76 सदस्य अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं जिनमे 70 पार्षद,सांसद,विधायक,और विधान परिषद के सदस्य भी वोट डाल सकते हैं 1सदस्य को कार्यकारणी में जाने के लिए 12 से 13 मत की आवश्यकता थी विपक्ष के पास 6 पद में से 2 पद के लिए 29 मत पहले से ही गोलबंद रहे 3 से 4 मत वाले सदस्य चाह कर भी अपना सदस्य जीता पाने को सूरत में नहीं थे पार्षद समीर अंसारी और अहमद मलिक ने बताया की कुछ सदस्य द्वेष की भावना से एक ऐसे सदस्य को कार्यकारणी में जाने से रोकने में लगे थे जिसको नगर निगम एक्ट की पूरी जानकारी हैं और कार्यकारणी और बोर्ड में जो सदस्य जनहित/नगर हित के मुद्दो पर अपनी बात रखता हैं लेकिन सदस्यों की एकजुटता से उन लोगो की दाल नहीं गली,12सदस्यो की कार्यकारणी में पार्षद मुकेश घक्कड़,मंसूर बदर,मयंक गर्ग,दीपक रहेजा,सीमा कात्यान, नीरज शर्मा और आज के चुनाव में जो 6 सदस्य बने वो राजेंद्र कोहली, दिग्विज सिंह,शबाना प्रवीन, फजलुरेहमान,संजय सैनी,अनुज जैन रहे मीटिंग के शुरुआत में पार्षद मंसूर बदर ने मेयर और नगर आयुक्त से मांग की कि शुक्रवार को देखते हुए आगे से इस दिन दोपहर की मीटिंग ना रखी जाए चुनाव में सभी पार्षद और अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़