
कटनी। रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला का सोने चांदी से भरा बैग शुक्रवार को स्टेशन से घर वापस लौटते समय ऑटो में ही छूट गया। घबड़ाई हुई महिला इस तरह कीमती सोना चांदी के जेवरात गंवा देने के बाद महिला परेशान हलाकान होकर परिवार के साथ पुलिस के पास मदद के लिए पहुंची। महिला की परेशानी को समझते हुए बिना समय गंवाए रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव सहित पूरे स्टाफ ने ऑटो की तलाश के लिए पूरा जोर लगा दिया। काफी मशक्कत के बाद जब ऑटो और महिला का बैग सुरक्षित वापस मिला तब महिला के चेहरे पर आंसू भरी आंखों के साथ मुस्कान उभर आई। अपनी जमा पूंजी सुरक्षित वापस मिल जाने के बाद महिला एवं उसके परिवार वालों ने रंगनाथ नगर थाना प्रभारी सहित पूरे स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें उनकी तत्परता के लिए शुभकामनाएं दी। क्योंकि यह घटना भूल बस हुई थी इसलिए ऑटो चालक को भी हिदायत देते हुए वहां से रवाना कर दिया गया और महिला भी अपनी जमा पूंजी अपने जेवरात लेकर घर परिवार के साथ चली गई।।
राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़