
मुहर्रम को लेकर डाड़ी कलां थाना में शांति समिति की बैठक किया गया।
हजारीबाग:बड़कागांव के डाड़ी कलां थाना में मुहर्रम को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर थाना प्रभारी पिंटू कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में पिंटू कुमार ने कहा कि मुहर्रम को लेकर प्रशासन सजग है। किसी भी समस्या पर प्रशासन को सूचित करें आपसी सद्भाव के साथ संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।
ताजिया जुलूस निकाले जाने वाले जगहों की जानकारी ली। मुहर्रम आपसी भाईचारे के साथ शांति का पैगाम देने वाला पर्व है। इस पर्व को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर जुलूस निकालने वाले कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए ताजिया तय मार्ग से ही ले जाना अनिवार्य होगा। मुहर्रम को लेकर चिन्हित जगहों पर गश्ती की जाएगी। सोशल मीडिया के अफवाहों से बचने का प्रयास करें, बैठक में एएसआई सतीश ऊराँव, पदुम साव, मोहम्मद रब्बानी, इलियास अंसारी ,फयूम अंसारी ,जुल्फकार अंसारी, रंजीत महतो खलील अंसारी, अली हुसैन, मोबराक, मोहम्मद कलाम, मुमताज़ अंसारी, बशीर खान, प्रमोद महतो, सुल्तान अंसारी, निसार अंसारी, पुनीत महतो, मेराजुद्दीन, खेमलाल महतो, नियामत अली, अलीमुल्लाह, भेखलाल महतो, तफजुल अंसारी, बालदेव महतो, नसरुल्लाह, के अलावा दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।