दुकान के बाहर 30 पुलिस को देख भेलपूरी वाला घबराया-पुलिस ने गुलदस्ता दिया तो मुस्कुराया

ग्वालियर दिनांक 02.01.2025 । ग्वालियर व्यापार मेले में पुलिस के द्वारा सुरक्षा के इंतज़ाम किए गए हैं, जिसमें पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) ने त्वरित रूप से दो निरीक्षक और एक सूबेदार की ड्यूटी लगाई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखिलेश रेनवाल के मार्गदर्शन में सूबेदार आयुष मिश्रा के द्वारा मेला सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसटीएफ़ के साथ भ्रमण के दौरान मेले में 12 नंबर छतरी के पास मुंबई भेलपूरी वाले की दुकान के बाहर भीड़ थी लेकिन साफ़ सफ़ाई अच्छी थी और बड़े साइज का डस्टबीन भी रखा था जिसे देख पूरी पुलिस रुकी। भेलपूरी वाला बड़ी संख्या में पुलिस को देख घबराया लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उनकी साफ़ सफ़ाई व व्यवस्था के लिए गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और उपस्थित जनता ने दुकानदार का ताली बजाकर सम्मानित किया। भेलपूरी वाले का सम्मान देखकर अन्य व्यापारियों ने भी अपनी दुकान के सामने बेहतर व्यवस्था करना का संकल्प लिया।

पुलिस हरेक नागरिक के सम्मान के लिए सदैव समर्पित है और ग्वालियर पुलिस अपराध नियंत्रण के साथ व्यक्ति के स्वाभिमान व सम्मान को बनाए रखने का भी काम कर रही है। इस दौरान एसडीओपी बेहत संतोष पटेल व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण भी मौक़े पर थे।

Leave a Comment