
विवेक बने ब्लॉक अध्यक्ष, अनिल मंत्री व देवेश को मिली कोषाध्यक्ष की कमान
व्यूरो चीफ महोबा से तीरथ सिंह
महोबा। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पू.मा.) शिक्षक संघ की जैतपुर इकाई का निर्वाचन जैतपुर के एसके महाविद्यालय में गुरुवार को सुबह 9 बजे शुरु हुआ। निर्वाचन अधिकारी राजकुमार वर्मा, पवित्र सागर पांडेय, वीरेंद्र कुमार ने ज्योति प्रकाश तिवारी के पर्यवेक्षण में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कराई। इसमें अध्यक्ष पद के लिए विवेक गुप्ता, मंत्री के लिए अनिल प्रजापति और कोषाध्यक्ष के लिए देवेश तिवारी ने नामांकन किया। इनके विरोध में नियत समय तक कोई अन्य नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ। नामांकन पत्रों की जांच की गयी। नामांकन पत्र सही पाये गये। अन्य कोई नामांकन न होने के कारण निर्वाचन अधिकारियों ने विवेक गुप्ता को ब्लाक अध्यक्ष, अनिल प्रजापति को ब्लाक मंत्री और देवेश तिवारी को ब्लाक कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। इस अवसर पर संगठन के जिला संयोजक प्रशांत सक्सेना, सहसंयोजक रमाकांत मिश्रा, संरक्षक के के श्रीवास्तव, दिनेश रावत, रामनरेश पाल, रामसिंह राजपूत,
हरिशंकर पटेल,उमेश पाठक, महेन्द्र सिंह, अरविन्द सक्सेना,हरिश्चंद्र,आशुतोष श्रीवास्तव, अमित, विकास,रविकरण,सरमन,जमुना प्रसाद,दशरथ,रूप सिंह,राजेंद्र प्रताप,बृजेश राजपूत इत्यादि सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे।