
संवाददाता धीरज विश्वकर्मा
अपहरण कर मारपीट करने का मामला संज्ञान में आने पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर घटना को अंजाम देने वाले 05 आरोपी को लिया गया अभिरक्षा में, आरोपियों द्वारा मारपीट का वीडियों बनाकर किया गया था सोशल मीडिया पर वायरल।
ओमप्रकाश कहार पिता मंजू कहार उम्र 29 साल निवासी माता मोहल्ला चीचली के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख करया कि दिनांक 30.06.2024 के सुबह करीबन 10 बजे की बात है मैं खिरका मोहल्ला चीचली में अखिलेश की पान दुकान पर खड़ा था तभी कहां पर कमल बसोर एवं तुलाराम कुशवाहा और अक्कू कहार अपनी मोटर साईकिल से आए एवं उससे कहने लगे कि तुझसे कुछ काम है हमारे साथ चलो तो वह जाने से मना कर दिया तो वे तीनों उसे जबरदस्ती अपनी मोटर साईकिल में बैठाकर ग्राम बारहाबडा ले गये तथा बारहाबडा में बने किसी कच्चे मकान के कमरे के अंदर ले गये जहां पर पहले से ही तुलाराम कुशवाहा के रिश्तेदार देवेन्द्र कुशवाहा, शिवराज कुशवाहा, मनोज कुशवाहा मौजूद थे फिर वे सब मुझसे कहने लगे कि तूने हमारी मोटर साईकिल चुरायी है तो उसने कहा कि मैनें मोटर साईकिल नहीं चुरायी है इसी बात को लेकर सभी उसे मां बहन की गंदी-गंदी गालिया देकर रस्सी से बांध कर उल्टा लटकाकर बारी बारी से लाठी, बेल्ट से मारपीट किये, मारपीट से उसे पीठ में, दाहिने हाथ की कलाई में, बांये हाथ की कोहनी, ओठ में ऊपर तरफ, बांये पैर में तथा दाहिने पैर में चोट लगी है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 177/2024 धारा 365, 294, 323, 506, 120 (बी) भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना की सूचना प्राप्त होते ही प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नागेन्द्र पटेरिया, एवं एस.डी.ओ.पी. गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन के द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये अरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन किया जाकर आरोपियों की पतासाजी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।
प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपियों की पतासाजी की गयी एवं घटना को अंजाम देने वाले आरोपी 1-तुलाराम पिता ओमकार कुशवाहा निवासी वार्ड क 01 चीचली, 2- कमल वंशकार पिता नेमचंद वंशकार उम्र 25 साल निवासी थाना मोहल्ला चीचली. 3- शिवराज कुशवाहा पिता केदार कुशवाहा उम्र 26 साल निवासी ग्राम दुरसुरू, 4- मनोज पिता श्यामलाल कुशवाहा उब 34 साल निवासी ग्राम दुरसुरू, 5 -देवेन्द्र पिता प्रहलाद कुशवाहा उम्र 34 निवासी ग्राम बारहावड़ा थाना चीचली को अपराध कायमी के 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जे. आर. प्राप्त कर केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर में दाखिल किया गया। उक्त वायरल वीडियों की जांच की जा रही है, यदि अन्य आरोपियों की उक्त घटना में संलिप्ता पायी जाती है तो उनके विरूद्ध पृथक से कार्यवाही की जावेगी।
प्रकरण घटना के दौरान आरोपियों द्वारा मोटर साईकिल, रस्सी, बेल्ट एवं बास की लाठिया का उपयोग किया गया था जिसे आरोपियों से जप्त किया गया है।
अपहरण कर मारपीट करने वाले 5 आरोपियों की पतासाजी एवं अभिरक्षा में लेने में उनि रोहित पटेल थाना प्रभारी चीचली, प्रधान आरक्षक संजय शाह दीवान, प्रधान आरक्षक (चालक) अमित पटेल, आरक्षक आदर्श पाठक, आरक्षक सोबरन, आरक्षक राजेश गुप्ता, आरक्षक पंकज रघुवंशी, आरक्षक महेन्द्र का विशेष योगदान रहा है।