
*सुंदर एजेंसी की सहायता राशि पर वह वही लूट रहे नगर परिषद बकहो के अध्यक्ष उपाध्यक्ष अभी हाल ही में स्ट्रीट लाइट खंभे के करंट लगने हुई मृत्यु*
*शहडोल जिले के नगर परिषद बकहों अभी हाल ही में स्ट्रीट लाइट लगवाने का कार्य कराया गया है जिसमें शुक्रवार दिनांक 19/7/2024 को साप्ताहिक बाजार के दिन स्ट्रीट लाइट के लगे पूरे इलेक्ट्रिक खंभे में अचानक करंट आ गया जिसमें चंदा केवट चपेट में आ गए और उनका दुखद मृत्यु हो गया बकहो क्षेत्र में समाजसेवी संजय सिंह और उनके साथियों के द्वारा जमकर विरोध किया गया रात्रि से लेकर दोपहर 4:00 बजे तक समाजसेवी संजय सिंह ने बताया कि हम लोगों ने अथक प्रयास किया जिससे परिषद बकहो के पदाधिकारी घबरा उठे और ठेकेदार भी घबरा उठा कार्यवाही के डर से ठेकेदार ने सहायता राशि देने का बनाया जुगाड़ मदद के तौर पर नगर परिषद बकहो के पदाधिकारी के हाथों में दे दिया चार लाख की सहायता राशि*
*जिसको बकहो क्षेत्र में ग्रामीण जनो और समाजसेवियो के सहयोग से ₹400000/- नगद की राशि ठेकेदार खंभे में कार्य कर रहे ठेकेदार सुंदर एजेंसी के द्वारा दिलाया गया*