
लोकेशन – जिला -कटनी, तहशील – ढीमरखेड़ा
अति वृष्टि से जन जीवन हुआ प्रभावित।
जिला -कटनी के तहशील – ढीमरखेड़ा मे सोमवार से लगातार वर्षा होने से जनजीवन संकट मे है, लोगो के घरों मे घुस रहा हे पानी,किसी का गिर गया आशियाना ,।
लोगो का घरों से निकलना हो रहा हे मुश्किल,।
ढीमरखेड़ा की बेलकुंड नदी उफान मे हे जिसके कारण ढीमरखेड़ा से उमरियापान पहुँच मार्ग अवरुद्ध हे ।
तहशील अंतर्गत सगमा गावों मे दतला नदी का जल स्तर बढ़ने से सगमा ग्राम का 9 वर्षीय बालक गोपाल कोल पिता विष्णु कोल एक टीले मे फस गया। जिसे अनुविभाग अधिकारी विंकी सिंह मारे,एवं थाना प्रभारी मोहम्मद शहीद के नेतृत्व से एस डी आर एफ की टीम ने रेस्क्यू कर सतर्कता से बच्चे को बचाया ।
ढीमरखेड़ा के सगोना जलाशय , तालाब में अधिक जल प्रवाह की गति बढ़ रही है कृपया कर उच्च स्तरीय प्रशासन इस जानकारी से अवगत रहते हुए अपनी व्यवस्था सुनिश्चित करें ।