नदीम अहमद पत्रकार इंडियन टीवी न्यूज़ मऊ उत्तर प्रदेश
सरकारी कार्यालय में दलालों की खैर नहीं,जिलाधिकारी समेत अन्य जनपद एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों ने कार्यालयो का विभिन्न तिथियों में किया औचक निरीक्षण।
कार्यालयो में बाहरी लोगों एवं दलालों के पाए जाने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई – जिलाधिकारी।
सरकारी कार्यालयो में आए दिन दलालों की उपस्थिति की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इसके अलावा जिलाधिकारी के निर्देश पर ही अपर जिलाधिकारी ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय सदर एवं मुख्य राजस्व अधिकारी ने तहसील मधुबन एवं सब रजिस्ट्रार कार्यालय मधुबन का औचक निरीक्षण किया। इसके अलावा अलग-अलग तिथियां में विभिन्न तहसीलों में उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना ने भी तहसील एवं सब रजिस्ट्रार कार्यालय मोहम्मदाबाद गोहना का निरीक्षण किया उप जिला अधिकारी घोसी आनंद कनौजिया ने भी तहसील एवं सभी रजिस्ट्रार कार्यालय घोसी का औचक निरीक्षण किया। एआरटीओ कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित लोगों से पूछताछ की एवं किसी भी मामले में दलालों की संलिप्तता पाए जाने पर उन्हें सूचित करने को कहा जिससे संबंधित दलालों एवं अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने जनपद वासियों से भी अपील किया कि जनपद के किसी भी सरकारी कार्यालय में दलालों की उपस्थिति को संज्ञान में आने पर तत्काल जिलाधिकारी कार्यालय अथवा अपर जिलाधिकारी कार्यालय को सूचित करें ताकि संबंधित कार्यालय के दलालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। जनसुनवाई के दौरान दलालों के माध्यम से कार्य कराए जाने जैसी शिकायतें संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने स्वयं सहित अन्य जनपद एवम् तहसील स्तरीय अधिकारियों को नियमित रूप से कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने दलाली करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी प्रकरण में संलिप्तता पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एआरटीओ को नियमित रूप से कार्यालय परिसर के अंदर एवं बाहर कड़ी नजर रखने के भी निर्देश दिए।