
ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जगदलपुर। बस्तर जिले के दो अलग-अलग जगहों ग्राम छोटे देवड़ा एवं कोडेनार में हुए सड़क दुर्घटना में दो युवकों ऋषभ शर्मा निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी एवं मासों मुचाकी निवासी ग्राम बुरगुम की मौत हो गई वहीं एक युवक धनराज घायल है, जिसे 108 की मदद से मेकॉज में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। दुर्घटना में मृतक दोनों युवकों के शव का आज सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शाव परिजनों को सौंप दिया गया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी ऋषभ शर्मा अपने साथी धनराज के साथ बुलेट वाहन में जैबैल गए हुए थे। जहां से काम खत्म कर वापस जगदलपुर आ रहे थे, इसी दौरान आज सोमवार को ग्राम छोटे देवड़ा के पास मवेशियों का झुंड आने से बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दोनो घायलों को 108 की मदद से मेकॉज लाया गया जहां उपचार के दौरान ऋषभ की मौत हो गई, जबकि उसका घायल साथी धानराज का उपचार चल रहा है।