ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
रेलवे में सफाई कर्मी के रूप में कार्य करता हैं आरोपी आरोपी से 05 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 50,000/-रूपये बेहद ही शातिराना तरीके से किया जाता था तस्करी आरोपियों के कब्जे से 05 कि. ग्राम गांजा किमती 50,000/- रु विकास कुमार पनिग्राही पिता रामकृष्ण पनिग्राही उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम अलाड़िया थाना पुरषोत्तमपुर जिला गांजाम ओड़िशा।