इंडियन टीवी न्यूज़ से ब्यूरो चीफ मयंक यादव की रिपोर्ट
वी०ओ पूरा मामला बिजनौर के थाना रेहड़ इलाके का है। जहां सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु एक बार फिर हादसे का कारण बन गये। रात के समय जब लखीमपुर व पीलीभीत जनपदों से कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे तीन बाइक सवार कांवड़ियों की टक्कर अचानक सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं से हो गयी। टक्कर होने के कारण तीनों कांवड़ियें गंभीर रुप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार हेतु सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां शिवम व महेशपाल को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि गब्बर सिंह का उपचार जारी है। घटना की सूचना परिजनों को देकर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु बिजनौर भेज दिया गया और विधिक कार्यवाही प्रचलित है।