अलवर की सड़कों पर गंदगी के ढेर देखकर पर्यटक हुए रोमांचित

रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़

 

अलवर की सड़कों पर गंदगी के ढेर देखकर पर्यटक हुए रोमांचित..

 

अलवर। अलवर शहर प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक धरोहरों से भरे इतिहास के लिए जाना जाता है.

लेकिन पिछले कुछ दिनों से ये खूबसूरत शहर बदबू से भर गया है. वजह है सफाई कर्मचारियों की जारी हड़ताल.

कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने के लिए यहां कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. इस वजह से पिछले कई दिनों से शहर के कई जगहों से कचरे का उठाव नहीं हुआ है. इस कारण पूरा शहर ही बदबू से भर गया है.जगह जगह कचरे के ढेर लगे हुए है और उनमें विचरण करते जानवर मानो कोढ़ में खुजली का काम कर रहे हो।

शहर में कई दिनों से सड़क से कचरा ना उठाए जाने की वजह से शहर गंदगी के अंबार से भर गया है जगह-जगह कचरे के कंटेनर भर चुके हैं. नगर निगम ने सफाई कर्मियों के यूनियन पदाधिकारियों से बातचीत कर सुलह करने की कोशिश की लेकिन वो नाकामयाब हो गई. सामने से साफ़ कहा गया है कि अब ये हड़ताल प्रदेशभर में तब तक जारी रहेगी

जब तक उनकी मांग पूरी ना हो जाए. वाल्मीकि समाज के लोगों को सफाई कर्मचारी नियुक्ति में प्राथमिकता मिलनी ही चाहिए हड़ताल की वजह से शहर की हो रही दुर्गति को रोकने के लिए सरकार प्रायसरत है. आयुक्त बजरंग सिंह ने कहा कि सफाई कर्मचारियों द्वारा काम नहीं किये जाने पर उन्हें सैलरी भी नहीं दी जाएगी. सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मानने के बाद ये फैसला लिया गया है. अगर अभी भी ये हड़ताल जारी रही तो कर्मचारियों की सैलरी से भी पैसे काटे जायेंगे. अब देखना ये है कि कर्मचारी कब तक मानते हैं. इसके बाद शहर की गंदगी की सफाई की जाएगी.

Leave a Comment