
छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन का वितरण
गीजगढ़। इंडियन टीवी न्यूज (दीपक शर्मा बामनवास) कस्बे के राजकीय महाविद्यालय गीजगढ में बुधवार को प्रदेश सरकार की उड़ान योजना के तहत योजना प्रभारी पूजा सोनी के नेतृत्व में नियमित छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया । नोडल प्राचार्य वेद प्रकाश मीणा ने बताया कि छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में नियमित रूप से महाविद्यालय आकर अध्ययन के साथ-साथ योजनाओं का लाभ भी उठाना चाहिए । इस अवसर पर योजना प्रभारी पूजा सोनी ने छात्रों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी । इस दौरान समस्त छात्राएं एवं महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।