रिपोर्ट मिथिलेश कुमार, सौर बाजार, सहरसा।
सहरसा जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र से 15 लीटर विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अरमोद कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर छापेमारी की गई तो इसी दौरान बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के सपहा गांव निवासी दिनेश यादव के पुत्र नूतन कुमार को 375 ml के 40 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसकी मात्रा 15 लीटर है साथ ही मौके से डीएल 3CA 4369 नम्बर की स्कॉर्पियो भी जब्त किया गया है।गिरफ्तार युवक के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत सहरसा भेजा जा रहा है।