
Indian tv news
ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली :जनपद के नौगढ़ तहसील में जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फंडे की अध्यक्षता में किया गया। तहसील में कार्यरत नीरज नामक लेखपाल पर 70 हजार रुपये लेकर जमीन पट्टा करने की शिकायत पर डीएम ने इसकी जांच तहसीलदार को सौंपा और शिकायत सही पाए जाने पर लेखपाल को निलंबित करने का निर्देश भी दिया है वहीं राजवाहा में दीवार बनाने के मामले को लेकर अधिशासी अभियंता को भी कड़ी फटकार जिलाधिकारी द्वारा लगाई गई।
बता दें कि नौगढ़ तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर 62 मामले आए, जिसमें केवल 5 मामलों का ही निस्तारण हो पाया। जरहर गांव के शोभनाथ और लालबरत ने फरियाद करते हुए जिलाधिकारी को बताया कि गांव के लेखपाल नीरज सिंह ने जमीन पट्टा करने हेतु 70 हजार रुपये लिए हैं, पैसा मांगने पर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। जिलाधिकारी ने तहसीलदार सतीश कुमार को मामले की जांच कर लेखपाल को निलंबित करने को कहा। बाघीं गांव के लोगों ने बताया कि कूड़ा राजवाहा नहर की टेल पर पक्का बाउंड्री वॉल का निर्माण किया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को बुलाकर काफी डांटा, फटकारा और जेसीबी से अवैध निर्माण ध्वस्त कर उसकी वीडियो फोटोग्राफी मांगा।