*वरिष्ठ पत्रकार बचन सिंह सैनी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि*
– शोक सभा में राजनीति, सामाजिक संगठन एवं पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े लोगों की पहुंची भारी भीड़
बेहट। वरिष्ठ पत्रकार बचन सिंह सैनी के निधन पर शोक सभा आयोजित कर गहरा दुख प्रकट किया गया और उनके चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओ ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार बचन सिंह सैनी की पत्रकारिता एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रही है। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने उनके परिवार को सांत्वना भी दी।
रविवार को गांव अलीपुर भागूवाला में आयोजित शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकार बचन सिंह सैनी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राजनीति, सामाजिक संगठन आदि क्षेत्र से जुड़े लोगों के अलावा क्षेत्रवासियों की भारी भीड़ उमड़ी। शोकसभा में बोलते हुए पूर्व विधायक नरेश सैनी ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय बचन सिंह सैनी कुशल समाजसेवी व मृदुभाषी व्यक्ति थे। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान छोड़ी है। युवा पत्रकारों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सिंह सैनी ने कहा कि बचन सिंह सैनी का समाज सेवा के लिए किया गया योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। अपनी लेखनी के माध्यम से पूरे जनपद ही नही प्रदेश स्तर पर उनका अलग स्थान रहा है। शोक सभा में पत्र के माध्यम से सांसद इमरान मसूद ने भी उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने स्व. बचन सिंह सैनी के पुत्र भवानी सैनी पत्रकार को भी सांत्वना देने के साथ परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई। शोक सभा मे भाकियू क्रांति के प्रदेश अध्यक्ष अमित सैनी, महिला विंग अध्यक्ष ऋतु सैनी, प्रदेश प्रभारी राजवीर सैनी, स्नेह सैनी, कृपाल सैनी, वीरेंद्र सैनी, भाजपा नेता राकेश गाबा, सपा नेता ठा. किरण पाल राणा, ठा. हरपाल, कांग्रेस नेता संदीप राणा, सैनी महापंचायत संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अंकित सैनी, जिला अध्यक्ष अंकुर सैनी , सुबोध सैनी समय सिंह सैनी, पत्रकार अरविंद गोयल, संजय सैनी, अखिलेश कौशिक पत्रकार, धीर सिंह, संदीप धीमान रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़ अखिल भारतीय प्रेस क्लब की तरफ से भी शोक संदेश पढ़ा गया भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।