08/05/2021
खगड़िया, मानसी मवेशी हाट पर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस कि उर रही है धज्जियां,
मानसी थाना अन्तर्गत एनएच 31 के पास यानी थाना से महज़ 200 मीटर कि दुरी पर मबेसी का मेला बिना रोकथाम के और बिना किसी डर के न ही मास्क और न सोशल डिस्टेंस और धरले से होता है करबार प्रशासन कि गहरी नींद एक और संकट लाने की स्थिती में।
ललित कुमार इंडियन टीवी न्यूज खगड़िया
