हजारीबाग में बनने वाले राम मंदिर के भूमि पूजन के तिथि में हुआ संशोधन

नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता

हजारीबाग में बनने वाले राम मंदिर के भूमि पूजन के तिथि में हुआ संशोधन , प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

हजारीबाग: भाजपा नेता नीरज कुमार गुप्ता ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दिए की हजारीबाग में बनने वाले राम मंदिर के भूमि पूजन के तिथि में हुआ संशोधन किया गया है उन्होंने कहा की मुख्य रूप से जो मेरे द्वारा राम मंदिर बनाने का जो संकल्प लिया था जिसकी भूमि पूजन एक माह के भीतर मुझे करना था उसमें संसोधन किया गया है मेरे गुरू एव पण्डित के द्वारा शुभ दिन देखा गया तो पता चला कि शुभ मुहूर्त इस वर्ष नहीं है इस लिए भूमि पुजन अगले वर्ष 2025 में 14 जनवरी के बाद का है इस लिए दिए भूमि पूजन तो एक माह के भीतर नहीं हो सकता पर लेकिन मंदिर कार्य हेतु चिहित स्थान पर चारदीवारी का कार्य इस माह करवा कर राम भक्तों द्वारा जो समान समाग्री मिलेगी उसे सम्ग्रहित करने का कार्य चलता रहेगा। मेरे द्वारा जो पौधा रोपण कार्य पिछले 45 दिनों से चल रहा है उसका समापन दिनांक 19अगस्त को होगा जिसमें मेरा प्रयास रहेगा कि लगभग 5000 पौधा का छायाप्रति दिखाने का एंव सावन के अवसर पर गाँधी मैदान में समय दोपहर 3 से लेकर संध्या 6 बजे तक शिव भक्तों के लिए भक्ती जागरण का कार्यक्रम तय किया ग‌या है आप सभी हजारीबाग वासी आमंत्रित है।

Leave a Comment